
SOLAR PUMP IRRIGATION
आजकल भारत के किसी भी राज्य से आप सभी सोलर पंप लगवा सकते है | अगर बात करे की मध्य प्रदेश में solar irrigation pump subsidy लगाने की तो मोटर पंप लगाने के कई तरीके है - जिसमे से २ तरीके बहुत ही कारगर है और इसे लगाने की प्रक्रिया भी आसानी बहुत आसान है |
१. सरकार की कुसुम योजना -
कुसुम योजना सरकार के द्वारा लाई गई योजना है, इसमें सभी आम जनता को सब्सिडी देकर सोलर पंप दिय जाते है | सरकार के द्वारा कुछ न कुछ छूट दी जाती है | जिससे किसान अपने खेतो में सिंचाई के लिए , solar water pump drip irrigation,पीने के पानी के लिए उपयोग कर सकता है |
* Solar irrigation pump sets scheme लगवाने के लिए आपको अपने गांव के ग्राम पंचायत या नगर पालिका में जा कर आवेदन करना चाहिए |
* आवेदन को भर कर और सभी दस्तावेज लगा कर वही जमा करे , इसके बाद आपको कुछ दिनों बाद बताया जायेगा की आपका आवेदन मान्य है और सब्सिडी के साथ आपका पंप लग जायेगा |
२. निजी कंपनी के द्वारा -
निजी कंपनी द्वारा सोलर पंप बहुत ही जल्दी लग जाता है, इसमें आपको सरकारी काम के जैसा भागना नहीं पड़ता है, इसमें आपको सब्सिडी नहीं मिलती है, पर कम पैसे में भी आपका काम हो जाता है| और सर्विस भी अच्छी देते है | इसमें आपको निजी कंपनी को इन्फॉर्म क्र बताना है की सोलर पंप (best solar water pump for irrigation) लगाना है, और य दूसरे दिन से ही आपका काम चालू कर देते है|
नीचे में कुछ निजी कंपनी के नाम व् लिंक दे रहा हु आप विजिट कर सकते है |
सोलर पंप इंडिया
ग्रीनमैक्स टेक्नोलॉजी
मैंने यह ब्लॉग आप सभी की सुविधा के लिए लिखा है |